Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:24:47 PM


Title - बिहार में टूटे ट्रैक पर दौड़ी राजयरानी एक्सप्रेस, बचे हजारों रेल यात्री
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 01, 2017 - 13:24:47 PM

बिहार में टूटे ट्रैक से होकर राज्‍यरानी एक्सप्रेस गुजर गई परन्तु संयोग अच्छा था कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। बाद में ट्रैक की सही कर रेल परिचालन आरंभ किया गया। ट्रेनों को इसके के लिए जहां-तहां रोक देने के कारण भारी अव्‍यवस्‍था फैली रही जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा भी किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार केा अथमगोला में राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस के टूटे ट्रैक से गुजर जाने के बाद रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो तत्काल उस मार्ग से जाने वाली ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोककर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। ट्रैक को ठीक कराने के बाद दोबारा परिचालन शुरू हुआ।
ट्रैक की मरम्‍मत के दौरान भागलपुर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को बाढ़ में रोकना पड़ा। इसके अलावा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया। पटना से धनबाद जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गुलजारबाग में काफी देर तक रोके जाने के कारण यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

-HINDI-