Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Feb 27, 2013 - 12:00:28 PM


Title - बिहार की उपेक्षा हुई, पर जिले का रखा ख्याल : सांसद
Posted by : puneetmafia on Feb 27, 2013 - 12:00:28 PM

सांसद अजरुन राय ने कहा कि पेश रेल बजट से जिलावासियों का सपना साकार हुआ है. उनके प्रयास का परिणाम सामने है. हालांकि रेल बजट में बिहार की उपेक्षा हुई है, लेकिन जिले को काफी सौगात दिया गया है.बजट पेश होने से पहले उन्होंने जिलावासियों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. नई रेल लाइन के लिए राशि आवंटित करने में भी सफलता मिली है. उनका संकल्प था कि सीतामढ़ी को विकसित जिला बनाना. विकसित जिला होने में रेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है. भारत वर्ष की अधिकांश जनता ट्रेन में सफर करती है.सीतामढ़ी इस वर्ष रेल का हब बन जायेगा. अपने वादा के अनुसार कार्य को धरातल पर उतारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सफलता शत-प्रतिशत मिली. कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली के लिए अब सीतामढ़ी का सीधा संपर्क हो गया. महत्वकांक्षी योजना सोनबरसा-निर्मली के लिए राशि का आवंटन होने के बाद से परियोजना के आरंभ होने पर रेल विकास में सीतामढ़ी अव्वल स्थान प्राप्त करेगा. इस मद में 14 करोड़ रुपये डीएम के पास जमा है. जबकि 90 करोड़ रुपया आवंटित हुआ है.सांसद बनने के बाद जो संकल्प था, वह अब पूरा होते दिखायी दे रहा है. मार्च माह में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर लाइन पर परिचालन आरंभ हो जायेगा. इसी वर्ष सीतामढ़ी और रक्सौल से देश के विभिन्न हिस्सा में ट्रेन से लोग आजा सकेंगे. अब सीतामढ़ी रिमोट इलाका के रूप में गिना नहीं जायेगा. देश के पर्यटन मानचित्र पर आने में ये रेल परियोजनायें मिल का पत्थर साबित होंगी.