Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:36:32 PM


Title - बिल नहीं तो ट्रेन में खाना होगा मुफ्त
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 22, 2018 - 12:36:32 PM

ट्रेन के वेंडर अक्सर ट्रेन में दिए जाने वाले खाने पर बेहिसाब दाम वसूलते हैं जिसकी शिकायत यात्रियों द्वारा लगातार ट्विटर पर आज के दौर में की जाती रही है | रेलवे ने इस पर लगाम लगाने के लिए नयी योजना बनाई है जिसमे ट्रेनों में खाने का बिल वेंडर द्वारा दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है | यदि बिल यात्री को नहीं दिया जाता तो यात्री बिना पैसे चुकाए खाने का हक़दार होगा |

रेलवे के अनुसार ऐसा करने से ट्रेन में खाना देने वाले कंपनियां मनमाना दाम नहीं वसूल सकेंगी | रेलवे मंत्रालय ने सभी ट्रेनों पर नोटिस लगाने के निर्देश भी दे दिए हैं |

नए नियमों के अनुसार, यदि किसी तरह से वेंडर्स बिल देने से मना करता है तो केटरिंग कंपनी का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है | 31  मार्च तक ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी |
-HINDI-