बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने को निकला होशियार एक्सप्रेस by irmafia on 10 December, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने को निकला होशियार एक्सप्रेस on 10 December, 2012 - 03:00 PM | |
बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए होशियार एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया। भागलपुर स्टेशन पर डीआरएम आरके गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को सुल्तानगंज के लिए रवाना किया। इस ट्रेन में दो बोगियां लगी हुई है। इसे मालदा से लाया गया है। डीआरएम ने बताया कि दो पुरानी बोगियों को मुख्यालय से मंगाकर नया किया गया है। इस ट्रेन को मालदा रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा। होशियार एक्सप्रेस के माध्यम से बिना टिकट यात्रा करने वालों को होशियार किया जाएगा। इसके बाद धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान नियमित चलाया जाएगा। इस ट्रेन से कभी भी कहीं भी ट्रेनों व प्लेटफॉर्मो पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को टिकट कटाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए 20 जगहों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला जा रहा है। टिकट काउंटर पर क्लर्क की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उक्त काउंटर पर प्रिंटेड कार्ड टिकट की बिक्री होगी। इसके लिए मशीन लगाया जाएगा। उक्त काउंटर उस जगह का टिकट मिलेगा, जहां सबसे ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। काउंटर पर इस बात की चर्चा भी होगी। इससे यात्रियों को टिकट लेने में सहूलियत होगी। |