Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 06, 2017 - 15:35:45 PM


Title - बिना अतिरिक्त डिब्बे के किए गए 80 यात्रियों के आरक्षण, यात्री हुए परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 06, 2017 - 15:35:45 PM

गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस से अतिरिक्त कोच के बिना ही 80 यात्रियों का आरक्षण कर दिया गया l इस लापरवाही के लिए लिपिक मोहम्मद बैग को निलंबित कर दिया गया है l गलत आरक्षण के कारण सिटी स्टेशन से यात्रा शुरू करने वाले 14 यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा l कुछ यात्री तो किसी तरह यात्रा पर रवाना हो गए परंतु कई यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी जिसके चलते सिटी रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम को देर तक अफरा-तफरी रही l

सुहेलदेव एक्सप्रेस सिटी रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 6 दिन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है l इस गाड़ी में 4 दिसंबर को 80 यात्रियों का आरक्षण अतिरिक्त शयनयान कोच में कर दिया गया l उनका टिकट कंफर्म होने के साथ ही उनका बर्थ नंबर भी उन्हें दे दिया गया l इसमें सिटी रेलवे स्टेशन से 14 यात्रियों के अलावा जोनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ से अन्य कई यात्रियों को यात्रा करनी थी l सिटी स्टेशन पर यात्री अपने समय से पहुंचे और स्टेशन पर आरक्षण चार्ट नहीं लगा होने से वे अपना डिब्बा तलाशते रहे l स्टेशन पर संबंधित लोगों से कुछ यात्रियों ने बात की तो उन्हें भी कुछ नहीं पता था l इस दौरान ट्रेन चलने का समय हो गया और कुछ यात्री अन्य बोगियों में बैठ गए जबकि कुछ यात्री वापस चले गए l इतनी बड़ी लापरवाही की सूचना मिलते ही वाराणसी डीआरएम कार्यालय में हड़कंप मच गया l

-HINDI-