Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Aug 01, 2012 - 12:00:33 PM |
Title - बिजली संकट से रेल सेवा बाधितट्रेन नहीं चलने से रेल यात्रियों में अफरातफरी जसीडीह स्टेशन पर परेशान रहPosted by : Mafia on Aug 01, 2012 - 12:00:33 PM |
|
मंगलवार को पूर्वी ग्रिड फेल होने का रेल परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है। आसनसोल डिविजन में भी एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई। दोपहर 1:05 बजे से अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण ट्रेन परिचालन ठप हो गया जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जसीडीह स्टेशन पर भी सैकड़ों कांवरिया ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। हालांकि समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने तीन मुख्य ट्रेनों में डीजल इंजन जोड़कर चलाने का निर्णय लिया।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस रेलखंड में डाउन लाइन की एक दर्जन से अधिक ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है। कई इएमयू सवारी गाड़ियां भी रास्ते में फंसी हैं। अप लाइन पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस डीजल इंजन होने के कारण जसीडीह से निकल गई। वहीं सियालदह-मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी में भी डीजल इंजन होने के कारण इसे चलाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जसीडीह स्टेशन पर काफी संख्या में कांवरिया फंस गए। यहां भी रेल प्रशासन लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। |