Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Aug 01, 2012 - 15:19:46 PM |
Title - बिजली संकट : ट्रेन के पहिए से लेकर थम गया जनजीवनPosted by : AllIsWell on Aug 01, 2012 - 15:19:46 PM |
|
मंगलवार को पूरे दिन बिजली गुल होने से रेल परिचालन से लेकर आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। बिना युद्ध के अघोषित ब्लैक आउट सरीखी स्थिति दिखी। गया-मुगलसराय रेल खंड के कई स्टेशनों पर पैसेंजर ट्रेन से लेकर मालगाड़ी तक के पहिए थमे रहे। सासाराम स्टेशन के डाउन लाइन के आउटर पर घंटों तक बीडीएम व डेहरी में झारखंड एक्सप्रेस खड़ी हो गयी। ट्रेनों के घंटों रुकने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। भूख व प्यास मिटाने के लिए यात्री स्टेशन पर भटकते नजर आये। वहीं घरों में बिजली नदारद होने से बडे़ से लेकर बच्चे परेशान दिखे। पानी के लिए चापाकल ही सहारा रह गए। घर-घर के इन्वर्टर जवाब दे गये। भीषण गर्मी के बीच रात कैसे कटेगी? इसकी चिंता करते लोग सुने गए।रेल परिचालन बाधित होने से कुछ यात्रियों ने यात्रा रद कर दी। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। ट्रेनों की सही जानकारी के लिए यात्री पूछताछ काउंटर पर जमे रहे। पश्चिम से आने वाली ट्रेनें दो घंटे से आठ घंटे विलंब से गुजरी। 2308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटा, 2816 नीलांचल-पुरी एक्सप्रेस 6 घंटा, 3308 गंगा-सतलज एक्सप्रेस चार घंटा, 2310 डाउन दून एक्सप्रेस आधा घंटा, 2312 कालका मेल आठ घंटा, 3152 जम्मुतवी सियालदह एक्सप्रेस दो घंटा, 2398 महाबोधि एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से आयी। वहीं अप में 2311 हावड़ा-कालकामेल समेत हावड़ा-मुम्बई मेल, दूर एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस एक से तीन घंटे विलंब से चली। |