Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 05, 2012 - 15:00:45 PM |
Title - बिजली ठप, खड़ी हो गई ट्रेनेंPosted by : puneetmafia on Aug 05, 2012 - 15:00:45 PM |
|
इलाहाबाद : विद्युत इंजनों को मिलने वाली उपरिगामी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से शनिवार सुबह तकरीबन आधा घंटे के लिए इलाहाबाद के आसपास ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया। कई ट्रेनें बीच राह फंसी रही जिन्हें बिजली आपूर्ति मिलने पर रवाना किया गया। शनिवार की सुबह करछना-बमरौली खण्ड में ऊपरिगामी विद्युत उपकरणों ओएचई में अचानक आई खराबी के चलते इंजनों को मिलने वाली विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पूर्वाह्न 9.50 से 10.20 बजे तक इसके चलते तकरीबन आधा दर्जन ट्रेनें बीच राह खड़ी हो गई जिससे यात्रियों को दिक्कत पेश आई। बिजली कटने से जम्मू की ओर जा रही 8101 मूरी एक्सप्रेस जंक्शन पर खड़ी रही, वहीं चुनार पैसेंजर नैनी-इलाहाबाद जंक्शन के बीच खड़ी रही। मेरठ से इलाहाबाद आ रही 4164 संगम एक्सप्रेस जंक्शन के पहले खड़ी थी। इसके अलावा दो अन्य गाड़ियां भी बीच राह फंसी रहीं। बिजली लौटी तो ट्रेनों को चलाया गया जिसके चलते ट्रेनें 15 से 20 मिनट देरी से गंतव्य के स्टेशनों पर पहुंचीं। |