Indian Railways News => | Topic started by puneetmafia on Aug 11, 2012 - 08:00:09 AM |
Title - बिजली के ट्रेन मार्ग में पुल बना रोड़ा - Jagran Yahoo! IndiaPosted by : puneetmafia on Aug 11, 2012 - 08:00:09 AM |
|
मुजफ्फरपुर, संसू :मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल मार्ग पर बिजली से ट्रेन चलाने के मार्ग में पुल रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है। नवनिर्मित आमगोला व चन्द्रलोक पुल की ऊंचाई बाधक बन रही है। रेल विद्युतीकरण कार्य पिछले साल मार्च 2011 तक पूरा करने का लक्ष्य था। लेकिन, ओवरब्रिज की ऊंचाई कम होने के कारण एक साल से काम बाधित है। इस मार्ग पर विद्युत से ट्रेन दौड़ने के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। रेलवे भी इस कार्य को लेकर उदासीन है। पूर्व मध्य रेलवे के विद्युतीकरण विभागीय सूत्रों के अनुसार 2010 में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर और मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर रेल खंड पर करोड़ों की लागत से काम शुरू की गई थी। पोल और तार लगा दिए गए। आमगोला और थाना गुमटी पर बने रेलवे के नये ओवरब्रिज की ऊंचाई एक मीटर कम होने से विभाग को कार्य बंद करना पड़ा। पूर्व मध्य रेलवे विद्युतीकरण के सीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज की ऊंचाई 6 मीटर की जगह 5 मीटर कर दी गई। इससे विद्युतीकरण कार्य को रोकना पड़ गया। विभाग ने नये डायग्राम का प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही काम चालू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मार्च 2013 में इस मार्ग पर विद्युत से ट्रेन दौड़ने लगेगी। यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि बिजली सप्लाई के लिए रामदयालु के पास सबस्टेशन बनाया जा रहा है। |