Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Aug 02, 2012 - 06:21:08 AM |
Title - बिजली अनापूर्ति से लड़खड़ाया रेल संचालनPosted by : riteshexpert on Aug 02, 2012 - 06:21:08 AM |
|
इलाहाबाद : रविवार की रात विद्युत ग्रिड के फेल होने का असर रेल यातायात पर पड़ा। दिल्ली-हावड़ा रेल टै्रक पर स्थित इलाहाबाद मंडल में ट्रेनों का संचालन रविवार की रात 2.33 बजे से करीब चार घंटे तक ठप रहा। बिजली नहीं मिलने से तीन दर्जन गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गई। सुबह छह बजे के बाद बिजली की आपूर्ति मिली तो रेल यातायात शुरू हुआ। ट्रेनें एक के पीछे एक टै्रक पर रेंगते चलीं और गंतव्य के स्टेशनों पर तय समय से घंटों विलंब से पहुंचीं जिससे सफर कर रहे और स्टेशनों पर इंतजार कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तमाम गाड़ियां सोमवार को निर्धारित समय से 02 से 09 घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंचीं। रविवार रात तकरीबन 2.33 बजे रेलवे की विद्युत आपूर्ति अचानक ठप हो गई जिससे टै्रक पर दौड़ रहीं ट्रेनों के पहिए थम गए। दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनें बीच राह जहां-तहां खड़ी हो गई। इस दौरान यात्रियों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सुबह छह बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई तो ट्रेनों का रेंगना शुरू हुआ। दिल्ली से प्रयागराज एक्सप्रेस सुबह 7.30 बजे की जगह 11.30 बजे जंक्शन पर आई। इसी तरह संगम पांच घंटे विलंब से दोपहर में 2.40 बजे और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 11.40 बजे आई। अप कालका मेल दोपहर सवा एक बजे जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा मगध, तूफान, हावड़ा राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, झारखंड, मथुरा एक्स., पटना से पुणे, स्वतंत्रता सेनानी, अजमेर-सियालदह, त्रिवेणी, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति, गंगा कावेरी, मुंबई मेल, दिल्ली दुरंतो, महानंदा, चंबल, दिल्ली जनता, मुंबई जनता, ब्रम्हपुत्र मेल, रीवांचल, कालका, मूरी, नौचंदी, ऊंचाहार, लाल किला, लिच्छवी और काशी एक्सप्रेस सहित तीन दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से नौ घंटे विलंब से जंक्शन पहुंचीं। ---------- जंक्शन पर परेशान हुए मुसाफिर ट्रेनों के विलंब से आने के कारण जंक्शन पर मुसाफिर काफी परेशान रहे। उन्हें पता नहीं चल पा रहा था कि उनकी ट्रेन कहां पर है और कब तक आएगी। उन्हें घंटों जंक्शन पर इंतजार करना पड़ा। ट्रेनों की विषय में जानकारी के लिए पूछताछ केंद्र पर पूरे दिन भीड़ लगी रही। डिस्प्ले बोर्ड भी सारी ट्रेनों को विलंबित बता रहा था। ------------ क्या हुआ, कोई बताने वाला नहीं कालका मेल से हावड़ा से चंडीगढ़ जा रहे रमेश कुमार, आनंद सिंह, उदयराज ट्रेन लेट होने से काफी परेशान थे। दिन में एक बजे के लगभग जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर ट्रेन पहुंची तो उनको खाना-पानी मिल सका। उनका कहना था कि बीच राह ट्रेन खड़ी होने पर जानने का प्रयास किया कि इतनी देर तक ट्रेन क्यों खड़ी है, लेकिन कोई बताने वाला नहीं था। राजवीर सिंह, नरेश और अनंत कुमार रॉय ने बताया कि सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। यही हाल जंक्शन पर इंतजार कर रहे लोगों का था, ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं हो पा रही थी कि कितनी देर में यहां आएगी। ------------ पौने आठ बजे छूटी पहली ट्रेन रेल महकमे के अनुसार सवा छह बजे के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य हो गई लेकिन जंक्शन से पहली ट्रेन पौने आठ बजे पटना से बंगलूरु संघमित्रा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना हुई। दूसरी ट्रेन बंगलूरु से पटना संघमित्रा एक्सप्रेस थी। इसके बाद एक-एक करके अन्य ट्रेनें छूटीं। ------------- चुनार, मुगलसराय पैसेंजर निरस्त बिजली के चलते सोमवार को चुनार और मुगलसराय को जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों को जंक्शन पर ही निरस्त कर दिया गया। रेलवे अफसरों के मुताबिक मंगलवार से दोनों का नियमित संचालन किया जाएगा। ------------- जोन में 70 ट्रेनों को लगा 'करंट' बिजली अनापूर्ति का प्रभाव जोन के तीनों मंडलों इलाहाबाद, आगरा, झांसी में करीब 70 से अधिक ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। झांसी मंडल में बिजली की आपूर्ति करीब तीन बजे शुरू हो गई जबकि इलाहाबाद व आगरा मंडल में सोमवार की सुबह छह बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। ---------- ट्रेनों में पहुंचाए गए लंच पैकेट उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में लंच पैकेट की आपूर्ति की गई जिसमें सियालदह-दिल्ली दुरंतो, सियालदह राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी, गुवाहाटी, पटना राजधानी, भुवनेश्वर नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल रहीं। ----------- विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्र में रेल परिचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया गया। विद्युत आपूर्ति प्रात: करीब 6.15 बजे बहाल हुई। -संदीप माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे। |