Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on May 31, 2012 - 12:00:20 PM |
Title - बिचौलिया धराया सूचना लीक होने से बच गये अन्य बिचौलियेPosted by : ConfirmTicket on May 31, 2012 - 12:00:20 PM |
|
तत्काल टिकट को लेकर दरभंगा समेत अन्य स्टेशनों पर दलालों के सक्रिय रहने की सूचना पर मंगलवार की सुबह मंडल रेल प्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने वरीय अधिकारियों के साथ दरभंगा स्टेशन पर छापामारी कीसुबह आठ बजे से आरक्षण काउंटर खुलने से आधा घंटा पूर्व ही मंडल रेल प्रबंधक काउंटर पर पहुंच गये. रेलवे के वरीय अधिकारियों को देख टिकट दलालों में हड़कंप मच गया. तीन-चार टिकट दलाल तो भागने में सफल रहे किंतु एक को पकड़ लिया गया. बाद में उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया गया. सीनियर डीसीएम एम.ए.आई. हुमायूं ने बताया कि आरक्षण कार्यालय के यात्री हॉल में प्रवेश करते ही कुछ संदिग्ध व्यक्ति लाईन से निकल कर भागने लगे.इसी क्रम में दरभंगा के ही रामउदगार चौधरी के पुत्र सुनील कुमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया गया.पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति टिक दलाली के कार्य में संलिप्त था. उसे रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत आरपीएफ के द्वारा कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. डीआरएम के साथ उनके अलावा सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त आर.आर. प्रसाद भी थे. सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस तरह की छापामारी निरंतर की जायेगी. मंडल के सभी बड़े बड़े एवं छोटे स्टेशनों पर छापामारी के लिए टीम का गठन किया गया है, जो लगातार अगले बीस दिनों तक छापामारी करेगी. |