Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 27, 2018 - 13:33:09 PM


Title - बाबाधाम एक्सप्रेस में जुड़ेगा एसी चेयर कार डिब्बा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 27, 2018 - 13:33:09 PM

बाबाधाम एक्सप्रेस में रेलवे ने दो बोगी और लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है | रेल मुख्यालय से हाँ होने का इंतजार किया जा रहा है | अभी तक बाबाधाम एक्सप्रेस 10 जनरल बोगियों के साथ चल रही है | रेलवे अब इसमें एक एसी चेयर कार और एक सेकंड सिटींग डिब्बा बढ़ाया जाएगा | 
बाबाधाम एक्सप्रेस देवघर से रांची के बीच में 20  स्टेशनों पर रूकती है | धनबाद-रांची इंटरसिटी का मार्ग जबसे बदलकर आसनसोल-जॉयचंडी पहाड़ कर दिया गया तबसे बाबाधाम एक्सप्रेस में रांची से सुबह काफी यात्री यात्रा करने लगे हैं लेकिन सभी जनरल डिब्बे होने के कारण सीट मिलने में अनिश्चितता रहती है | मेल-एक्सप्रेस की बात करें तो धनबाद से रांची के लिए सिर्फ मौर्य एक्सप्रेस और एलेप्पी एक्सप्रेस में आरक्षण की व्यवस्था है। इसके अलावा शताब्दी एक्सप्रेस में चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में आरक्षण होता है। 
शताब्दी का किराया आम लोगों की पहुंच से दूर है। सुबह में रांची जाने वाली इंटरसिटी को धनबाद से रांची पहुंचने में साढ़े छह घंटे लग जाते हैं। लिहाजा समय के अनुसार बाबाधाम एक्सप्रेस ही ऐसी ट्रेन है jo यात्रियों की पसंद बनती जा रही है लेकिन आरक्षित सीट नहीं रहने के कारण लोगों को बस की बोझिल यात्रा करनी पड़ती है।

-HINDI-