Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:00:51 AM |
Title - बापू धाम स्टेशन पर लगेगा लिफ्ट और एस्केलेटरPosted by : RailEnquiry Admin on Mar 24, 2018 - 11:00:51 AM |
|
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा | इसके लिए रेलवे के स्तर पर विभिन्न स्तरों पर कार्य किये जा रहे हैं | दरअसल चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर गाँधी की चम्पारण यात्रा से जुड़ी यादों को ताजा करने के लिए इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक लुक दिया जा रहा है | इसी के साथ यह स्टेशन महानगरों में स्थापित स्टेशनों की तरह हो जाएगा | इस कड़ी में इस स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन ने एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की घोषणा की है | एस्केलेटर व लिफ्ट लग जाने के बाद यहाँ आने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में सुविधा हो जाएगी | वहीँ फुट ओवर ब्रिज पार करने की बात लोगों की इच्छा पर होगी | बताते है कि लिफ्ट सिस्टम बहाल हो जाने के बाद यात्रियों को अनावश्यक भीड़ और भगदड़ जैसे स्थिति का सामना नहीं करना होगा | यात्री जिस प्लेटफार्म पर जाना चाहेंगे वे बहार से ही लिफ्ट सिस्टम के जरिये वहां पहुँच जाएंगे | |