Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 08, 2012 - 03:00:09 AM |
Title - बाधित रहा मुंबई-दिल्ली रेलमार्गPosted by : railgenie on Oct 08, 2012 - 03:00:09 AM |
|
कोटा। मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग की अप लाइन शनिवार को करीब तीन घंटे बाधित रही। इस कारण कोटा की ओर से दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे कोटा मंडल में भरतपुर के निकट रानीपुर फ्लैग स्टेशन पर विद्युत लाइन की मरम्मत करने वाले वाहन (टावर वैगन) का एक्सल टूट जाने के कारण वह टै्रक पर फंस गई। इस कारण अप लाइन पर यातायात बाधित हो गया। नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना मिलने पर कोटा और गंगापुर सिटी से टै्रक बहाल करने के लिए एमएफडी ट्रेन रवाना की गई। कोटा से टीआरडी के अधिकारी भी मौके पर गए। टावर वैगन वहां ट्रेन के इंजन को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन (ओएचई) की मरम्मत करने गई थी। |