Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 16, 2018 - 11:33:05 AM


Title - बांद्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन के बीच त्रि - साप्तहिक राजधानी विशेष अप्रैल तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 16, 2018 - 11:33:05 AM

ट्रेन नंबर 09003 बांद्रा टर्मिनस - निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी विशेष हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 15 अप्रैल तक चलेगी ।

09003 शाम को 04:05 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगीऔर अगले दिन सुबह 06:00 बजे निजामुद्दीन पहुँच जाएगी।

ट्रेन नंबर 09004 निजामुद्दीन - बांद्रा टर्मिनस त्रि - साप्ताहिक राजधानी विशेष बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 15 अप्रैल तक चलेगी ।

09004 शाम ​​को सायं 04:15 बजे निज़ामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:10 बजे बांद्रा पहुंचेगी ।
राजधानी विशेष होने के नाते, इस ट्रेन में एसी प्रथम श्रेणी, एसी द्वितीय श्रेणी और एसी तीसरे वर्ग के कोच होंगे।
बांद्रा टर्मिनस और हज़रत निजामुद्दीन के बीच स्टॉपेज -

सूरत, वडोदरा और कोटा