Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:26:36 PM


Title - बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस को गोंडा से गलत मार्ग पर परिचालित किया गया, यात्रियों ने किया हंगामा
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 12, 2017 - 17:26:36 PM

बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस सोमवार की शाम गोंडा जंक्शन से गलत मार्ग पर परिचालित कर दी गई l ट्रेन जब करीब करीब 2 किलोमीटर आगे पहुंच गई तो यात्रियों को आशंका हुई ट्रेन गलत मार्ग पर है l जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया और करीब 1 घंटे बाद ट्रेन को सही मार्ग से रवाना किया गयाl

 ट्रेन को गलत मार्ग से परिचालित करने की सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद इस गलती में लिप्त कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है l

 सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे के आसपास बांद्रा - गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस गोंडा स्टेशन से चली परंतु गलत सिग्नल हो जाने के कारण से ट्रेन बलरामपुर की बजाए मनकापुर स्टेशन की तरफ चल दी और करीब 2 किलोमीटर चलने के बाद बरुआ चक रेलवे स्टेशन यह ट्रेन पहुंची l जिसके बाद यात्रियों को संदेश हुआ की ट्रेन गलत मार्ग पर है l लगभग 3:30 बजे इस ट्रेन को वापस गोंडा लाया गया जिसके आधे घंटे बाद यह ट्रेन बलरामपुर के लिए रवाना हुई l

-HINDI-