Indian Railways News => Topic started by Mafia on Jul 06, 2013 - 09:00:07 AM


Title - बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के समय में बदलाव एवं विस्तार
Posted by : Mafia on Jul 06, 2013 - 09:00:07 AM

पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या 04804/04803 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है.

  इस निर्णय के तहत गाड़ी सं. 04804 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अब  27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी सं. 04803 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी भी 27 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

इस गाड़ी को बोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नांदियाड़, अहमदाबाद, महेसाणा जं., पालनपुर, आबूरोड, सिरोही रोड, फालना, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़ तथा लूनी स्टेशनों पर ठहरेगी.

  इस गाड़ी में  एसी सेकेंड तथा थर्ड एसी के साथ द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा सामान्य डिब्बे शामिल होंगे. विस्तारित सेवा की बुकिंग 5 जुलाई  से प्रारंभ होगी.