Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:44:10 PM


Title - बांद्रा टर्मिनस और अजमेर के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 11, 2017 - 19:44:10 PM

गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस - अजमेर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 25 दिसंबर और 1 जनवरी को बांद्रा से सुबह सवा 6 बजे चलेगी l सोमवार को रवाना हुई यह गाड़ी अजमेर अगले दिन तड़के सुबह 3:30 बजे पहुंच जाएगी l

दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 09621 अजमेर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 24 और 31 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे अजमेर से रवाना होगी l रविवार को रवाना हुई यह गाड़ी बांद्रा अगले दिन सुबह 4:45 बजे पहुंच जाएगी l

विशेष ट्रेनों में एसी सेकंड, क्लास एसी थर्ड क्लास, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बे लगाए जाएंगे l

बांद्रा टर्मिनस और अजमेर के बीच  यह ट्रेन  निम्न स्टेशनों पर ठहरेगी -
बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुर, जयपुर और किशनगढ़कृपया ध्यान दें - इन विशेष ट्रेनों में सीट बुक करने के लिए  आपको 14 दिसंबर तक  इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि  14 तारीख से  इनकी सीटें बुकिंग के लिए खोली जाएंगी l

-HINDI-