Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 12, 2018 - 21:19:52 PM


Title - बांद्रा और पटना के बीच होली विशेष सुपरफास्ट स्पेशल
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 12, 2018 - 21:19:52 PM

बांद्रा टर्मिनस से पटना तक की सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09011 27 फरवरी -  मंगलवार को चलेगी । यह विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 03:25 बजे प्रस्थान होगी और गुरुवार की सुबह 03:00 बजे सुबह पटना पहुंचेगी।
पटना से बांद्रा टर्मिनस तक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09012 - 3 मार्च  - शनिवार को चलेगी । यह विशेष ट्रेन पटना से रात 11:10 बजे प्रस्थान होगी और बांद्रा टर्मिनस सोमवार दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संरचना -
एसी दो स्तरीय, एसी थ्री टियर और स्लीपर क्लास कोच।
स्टॉपपेज -
बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर शहर, हिंडौन शहर, बयाना, आगरा किला, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन हैं।

-HINDI-