Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2016 - 13:37:24 PM


Title - बस्ती से इलाहबाद की लियी चलने वाली नई ट्रेन के नंबर और तारीखें की घोषणा कर दी गयी है|
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2016 - 13:37:24 PM

14118  / 14117  बस्ती इलाहबाद इंटरसिटी ३० नवम्बर से फैज़ाबाद होते हुए चलाई जाएगी| रेलमंत्री इस ट्रेन का उद्घाटन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये कर सकते हैं| रेलवे बोर्ड की तरफ से इस गाडी को चलने की बाकी सभी औपचारिक तैयारियां हो चुकी हैं|
बस्ती इलाहबाद इंटरसिटी अयोध्या, फैज़ाबाद के रास्ते बस्ती से चलकर इलाहबाद जाएगी| टिनिच, गौर, मनकापुर, कटरा, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ स्टेशनों पर ये रुकेगी|
बस्ती से चलने का समय दोपहर डेढ़ बजे निर्धारित किया गया है; इलाहबाद ये रात साढ़े आठ बजे पहुंचेगी|
वापसी में ये ट्रेन इलाहबाद से सुबह साढ़े चार पर चलेगी और साढ़े ग्यारह बजे सुबह ही बस्ती पहुँच जाएगी| इस ट्रेन में 17 डिब्बे लगाए जाएंगे|

-HINDI-