Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Jul 29, 2012 - 18:20:10 PM |
Title - बरौनी-कटिहार रेलखंड पर परिचालन शुरूPosted by : eabhi200k on Jul 29, 2012 - 18:20:10 PM |
|
लाखो (बेगूसराय) : बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखो स्टेशन स्थित पूर्वी ढाले के समीप गुरुवार को अपराह्न 15.42 बजे मालगाड़ी (डाउन जेटीपीएन, इंजन नंबर 13580) के इंजन समेत दो बोगियों के पटरी से उतर जाने से बंद हुआ रेल परिचालन रात्रि 1.40 बजे अप लाइन पर शुरू हो गया। डाउन लाइन पर शुक्रवार की सुबह 9.45 बजे ही परिचालन आरंभ किया जा सका। इधर परिचालन में पैदा हुए व्यवधान के कारण शुक्रवार को अप 55535 कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर व डाउन 5610 अवध-असम एक्सप्रेस का परिचालन रद कर दिया गया था। दूसरी ओर कई ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। दूसरी ओर सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम रमन लाल गुप्ता के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। यह जानकारी देते हुए लाखो स्टेशन अधीक्षक छोटन पासवान ने बताया कि जांच में पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन को दोषी ठहराया गया है। कहा-रेल कर्ब होने से 156/0-1 के समीप रेल स्लीपर के टूटने से दुर्घटना हुई। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि अप से डाउन लाइन पार करने वाली लाइन को डबल करने के बाद उसे अनफिट बताया गया था। परंतु, 24 जुलाई को पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन के अभियंता सम्बर्त महतो ने इसे परिचालन के लिए उपयुक्त बताया। 25 जुलाई को पैकिंग मशीन गाड़ी को 9.40 में क्रास कराया गया। इधर, 26 जुलाई को घटना हो गई। पीडब्ल्यूआई कंस्ट्रक्शन के अभियंता सम्बर्त महतो से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने तत्काल कुछ भी बताने से इन्कार किया। दुर्घटना के बाद डीआरएम समेत सोनपुर डिवीजन के डीएसटी, डीएसओ, डीओएम, सहायक मंडल सिंग्नल एवं दूरसंचार अभियंता बरौनी पूर्व अभिषेक कुमार, एडीएल बरौनी शिवजी प्रसाद, सीपीडब्ल्यूआई गढ़हारा आरके मिश्रा, सीनियर डीईएन पीके गुप्ता स्थिति सामान्य होने तक कैंप किए रहे। |