Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 17, 2012 - 15:19:16 PM |
Title - बरवाडीह- अंबिकापुर रेलवे लाइन को सैध्दांतिक सहमति- लातेहार रेलवे स्टेशन में गरीब रथ और राजधानी एक्सपPosted by : railgenie on Jul 17, 2012 - 15:19:16 PM |
|
कई वर्षों से लंबित पड़े बरवाडीह -अंबिकापुर रेलवे लाइन का निर्माण कराये जाने की सहमति योजना आयोग से मिल गयी है। इसकी लागत 11 सौ करोड़ रुपये होगी। यह जानकारी चतरा सांसद इन्दर सिंह नामधारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दी।उन्होंने कहा कि हमने इस रेलवे लाइन के लिये योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोनटेक सिंह अहलुवालिया को पत्र लिखा था, जिस पर उन्होंने सैध्दांतिक रूप से सहमति प्रदान कर दी है। इसके लिये योजना आयोग द्वारा यह शर्त रखी गई है कि इस निर्माण कार्य में कोल इंडिया का सहयोग होना चाहिये। साथ ही रेलवे लाइन के लिये जमीन राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाये।श्री नामधारी ने बताया कि लातेहार रेलवे स्टेशन में गरीब रथ और राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर भी सैध्दांतिक रूप से सहमति मिल गई है। |