Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Jul 03, 2013 - 03:07:31 AM


Title - बदले रास्ते, दिल्ली से श्रीनगर तक रेलवे देगा सीधे सफर की सुविधा
Posted by : puneetmafia on Jul 03, 2013 - 03:07:31 AM

जालंधर।
श्रीनगर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।


फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल-काजीगुंड ट्रैक बनने के बाद अब श्रीनगर का सफर आसान हो गया है। वर्ष 2009 में ही काजीगुंड से बारामूला तक टै्रक बन चुका है। ट्रेन वहां पहले ही चल रही है। इसके लिए रेलवे अपने यात्रियों को नई दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से उधमपुर तक ले जाएगा।

यहां से रेलवे की बस से ही यात्री को बनिहाल तक पहुंचेंगे। यह सफर करीब 120 किमी. का होगा। बनिहाल से फिर श्रीनगर तक यात्रियों को ट्रेन से ले जाया जाएगा। इसके लिए रेल किराए के अलावा 260 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। यात्रियों को एसी बस की सुविधा दी जाएगी।

अभी तक श्रीनगर जाना मुश्किल : हनीमून और घूमने जाने वाले यात्रियों को श्रीनगर तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पहली ऑप्शन तो सीधे अपने वाहन से जाने की है। दूसरी जम्मू तक ट्रेन से। वहां से प्राइवेट वाहन कर जाया जा सकता है। इसमें पांच से दस हजार रुपए तक खर्च हो जाता है। पैसे के अलावा श्रीनगर तक पहुंचने में यात्रियों को आठ घंटे लग जाते थे। अब उधमपुर से ट्रेन से 5 घंटे में श्रीनगर पहुंचा जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जहां भी टे्रन रुकेगी वहां के लोगों के लिए भी टिकट उपलब्ध होगा।

खास बात यह होगी कि जो यात्री सीधे श्रीनगर जाना चाहते है उनको वेटिंग में टिकट नहीं दी जाएगी। क्योंकि बस की सुविधा लिमिटेड होगी। इसलिए वेटिंग में टिकट जारी नहीं किया जाएगा। दूसरे यात्रियों के लिए वेटिंग में टिकट जारी होगा। कुछ गाडिय़ां ही जाएंगी उधमपुर तक : अभी तक जम्मूतवी तक पचास से अधिक ट्रेनें चलती हैं। इनमें से कितनी ट्रेनों को उधमपुर तक भेजा जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड जल्द ही निर्णय करेगा। सभी को उधमपुर तक नहीं भेजा जाएगा। दिल्ली के रास्ते जम्मूतवी जाने वाले ट्रेनों में से ही कुछ ट्रेनों को उधमपुर भेजा जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि फिलहाल अभी तक केवल पांच ट्रेनों का ही उधमपुर भेजने की योजना बनाई गई है। ॥यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से सीधे श्रीनगर का रोड मैप बनाया गया है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है। सितंबर तक राज्य सरकार से एमओयू साइन हो जाएगा।

इसके बाद ट्रेनों को उधमपुर तक चलाया जाएगा। वहां से बस से यात्रियों को बनिहाल तक ले जाया जाएगा। फिर ट्रेन से श्रीनगर ले जाया जाएगा। एनसी गोयल, डीआरएम, फिरोजपुर मंडल