Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 11, 2012 - 18:00:29 PM |
Title - बदला समय : तत्काल टिकट को आपाधापी*घंटों इंतजार के बाद भी लौटे बैरंग *मजबूरन जाना होगा दलाल के पासPosted by : railgenie on Jul 11, 2012 - 18:00:29 PM |
|
मंगलवार से रेलवे ने बदले समय पर तत्काल आरक्षण टिकट की व्यवस्था लागू कर दी है। आज से सुबह 8 बजे के बदले पूर्वाह्न् 10 बजे से 10.30 बजे तक तत्काल टिकट मिलनी शुरू हुई। इसको लेकर पहले दिन आपाधापी मची रही। सिर्फ दो काउंटरों पर तत्काल की व्यवस्था होने के कारण आज अधिकांश यात्रियों को बैरंग ही लौटना पड़ा। कतार में खड़े चौथे व्यक्ति तक को दिल्ली के लिए तत्काल टिकट नहीं मिल सका। बोर्ड के निर्देश पर नई व्यवस्था के तहत रेल मंडल समस्तीपुर ने सामान्य आरक्षण टिकट के लिए लगने वाली कतार के समानांतर दूसरी लाइन तत्काल के लिए लगाने को कहा था, लेकिन यात्री पहले की ही तरह बाहर में कतारबद्ध हो गए और स्थान बदलने से पहले आने का लाभ नहीं मिल पाने की बात कह वहीं पर अपने मांग पत्र पर नंबर अंकित कराया। जब उनसे काउंटर नंबर-1 और 3 पर लगी कतार के पैरलल लगने को कहा गया तो वे पहले से लगी कतार में ही घुस पड़े। इन सबको नियंत्रित करने में आरपीएफ को भारी मशक्कत करनी पड़ी। |