Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 06, 2017 - 12:50:31 PM


Title - बदरवास और मुंगावली स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि बढ़ाई गई
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 06, 2017 - 12:50:31 PM

 यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव बदरवास और मुंगावली स्टेशन पर बढ़ा दिया है l यह दोनों ही स्टेशन भोपाल मंडल के अंतर्गत आते हैं जिन पर पिछले 6 महीने से इंदौर ग्वालियर इंटरसिटी और पुरी बीकानेर एक्सप्रेस 2 मिनट के लिए रुक रही थी l छह माह की अवधि बढ़ने के बाद अब फिर से इन दोनों ही ट्रेनों के लिए इन दोनों स्टेशनों पर रुकने की अवधि बढ़ा दी गई है l

सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 11125 इंदौर ग्वालियर इंटरसिटी बदरवास स्टेशन पर सुबह 3:00 बज के 53 मिनट पर बदरवास स्टेशन पर आएगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी l दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर इंदौर इंटरसिटी बदरवास स्टेशन पर रात 10:53 पर आएगी और 2 मिनट के ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी l

 गाड़ी संख्या 14709 पुरी बीकानेर एक्सप्रेस मुंगावली स्टेशन पर सुबह 8:51 पर आगमन करेगी और 2 मिनट के बाद इसका प्रस्थान होगा l इसी तरह से दूसरी तरफ से गाड़ी संख्या 14710 बीकानेर पुरी एक्सप्रेस मुंगावली स्टेशन पर सुबह 5:24 पर 2 मिनट के लिए रुकेगी यह दोनों ही ठहराव पुणे 6 माह के लिए बढ़ा दिए गए हैं l

-HINDI-