Indian Railways News => Topic started by greatindian on Jun 11, 2013 - 08:01:12 AM


Title - बंसल के निजी सचिव के खिलाफ नए सिरे से होगी जांच
Posted by : greatindian on Jun 11, 2013 - 08:01:12 AM

नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड में भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के रेल मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पवन बंसल के निजी सचिव राहुल भंडारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआइ भंडारी के खिलाफ नए सिरे से जांच शुरू करने वाली है। इस घूस कांड में भंडारी से पूर्व में भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है। भंडारी को पूर्व रेल मंत्री का बेहद विश्वस्त अधिकारी माना जाता था।
सूत्रों के मुताबिक सिंगला और रेलवे बोर्ड के निलंबित सदस्य महेश कुमार की निगरानी के दौरान भंडारी के स्थानांतरण और पोस्टिंग घोटाले में संलिप्त होने के संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, पंजाब कैडर के 1997 बैच के आइएएस भंडारी ने पूर्व में पूछताछ के दौरान घूस कांड में संलिप्तता से इन्कार किया था, लेकिन जांच एजेंसी को उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत मिले हैं। सुबूत हाथ लगने के बाद सीबीआइ भंडारी के खिलाफ नए सिरे से जांच पर जल्द ही निर्णय लेने वाली है।