Indian Railways News => Topic started by Mafia on Jun 21, 2013 - 03:00:44 AM


Title - बंद होगी नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन
Posted by : Mafia on Jun 21, 2013 - 03:00:44 AM

पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. मॉनसून को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने नेरल से माथेरान के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय किया है, जबकि माथेरान के प्रति मुम्बईकरों के  क्रेज को ध्यान में रखते हुए अमनलाज और माथेरान के बीच चलने वाली शटल सेवाएं जारी रहेंगी.
अमनलाज और माथेरान के बीच रोजाना 14 सेवाएं (अप एंड डाउन मिलाकर) चलाई जाएंगी. पहली गाड़ी अमनलाज से सुबह 9.30 बजे माथेरान के लिए प्रस्थान करेगी. माथेरान से 15.30 बजे अमनलाज के लिए अंतिम गाड़ी रवाना की जाएगी.
इसके पहले मानसून के दौरान (मध्य जून से मध्य अक्टूबर तक) नेरल और माथेरान के बीच ट्रेन सेवा पूरी तरह ठप रहती थी. जिससे रिमझिम फुहारों के बीच माथेरान की सैर का आनंद उठाने की चाह रखने वालों को असुविधा होती थी. लोग अमनलाज तक तो टैक्सी और बस से पहुंच जाते थे, पर आगे वाहनों के जाने का परमिशन न होने के कारण घोड़े या खच्चरों का सहारा लेना पड़ता था, जो बरसात के दौरान कभी-कभी काफी रिस्की (जोखिमभरा) साबित होता था. जिसे ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक सुबोध जैन ने पिछले वर्ष बीच का रास्ता निकालते हुए अमनलाज और माथेरान के बीच मानसून के दौरान शटल शुरू की. जिसे इस वर्ष भी जारी रखा जाएगा.