Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Oct 16, 2012 - 12:00:49 PM |
Title - बंद के दौरान बाधित रही रेल सेवाPosted by : railgenie on Oct 16, 2012 - 12:00:49 PM |
|
बंद समर्थकों ने दरभंगा से जाने वाली कमला गंगा सुपर फास्ट पैसेंजर को लहेरियासराय स्टेशन पर घटों रोक दिया गया। कोलकता से जयनगर जानेवाली गंगासागर एक्सप्रेस को भी लेहेरियासराय स्टेशन पर 6.20 से 6.45 रोका गया। दरभंगा से नई दिल्ली तक जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति को आधा घंटा तक दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हीं रोके रखा। सीतामढ़ी से आनंद बिहार तक जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को बंद समर्थकों ने दरभंगा स्टेशन पर करीब एक घंटा तक नहीं खुलने दिया। इसी तरह जयनगर से अमृतसर जाने बाली शहीद एक्सप्रेस को तारसराय स्टेशन पर एक घंटा तक रोक कर अपना विरोध जताया। जयनगर से दानापुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा देर से दरभंगा स्टेशन पहुंची। गरीब रथ सहित सभी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी घंटों देर से चली। यही हाल बाहर से आने वाली ट्रेनों की रही। बंद समर्थक कमोवेश सभी स्टेशनों पर रेल इंजन पर सवार होकर व गाड़ी के आगे खड़ा होकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। बंद के दौरान रेल प्रशासन व पुलिस प्रशासन रेलवे स्टेशन पर काफी तत्पर दिख रहे थे। |