Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 03, 2018 - 11:26:11 AM


Title - बंद आराजक लोगों ने ट्रेन के चालक को बिना बात के पीटा
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 03, 2018 - 11:26:11 AM

नरकटियागंज रेलखंड में मोतीपुर स्टेशन पर सोमवार को बंद समर्थकों ने ट्रैक जाम कर हावड़ा से रक्सौल जानेवाली एक्सप्रेस को रोक दिया | इंजन पर कब्ज़ा जमा लिया | इसके बाद लोको पायलट को बंधक बनाकर पिटाई की | समर्थकों के बीच से जान बचाने के लिए इंजन छोड़कर लोको पायलट ने भागकर स्टेशन मास्टर के केबिन में बंद होकर जान बचाई | इसी बीच समर्थकों ने इंजन पर जमकर पथराव किया जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया | यात्रियों में भी इस वजह से भगदड़ मच गयी | 

कुछ ऐसा ही नजारा मुजफ्फरपुर स्टेशन पर दिखा जब बंद समर्र्थकों ने छह नम्बर प्लेटफार्म पर रक्सौल जानेवाली डेमू के इंजन पर कब्जा जमा चालक को भगा दिया |

रामदयालुनगर से सटे रेलवे गुमटी पर समर्थकों ने मौर्य एक्सप्रेस को रोक दिया | इसी तरह करीब दस घंटे ट्रनों का परिचालन ठप रहा |

-HINDI-