Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 17:37:12 PM |
Title - फ्लेक्सी फेयर से हो चुका है रेलवे 232 करोड़ का नुकसानPosted by : RailEnquiry Admin on Oct 23, 2016 - 17:37:12 PM |
|
रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर स्कीम अपने हो रहे घाटे को कम करने के लिए शुरू की थी पर इसके लागू होने के बाद से उलटा रेलवे को और ज्यादा ही नुकसान हो गया| निजी विमान कंपनियों की तरह रेलवे ने भी अपनी प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी फारे स्कीम लागू कर दी थी जिसके अन्तर्गत राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनें आती है| |