Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 08, 2016 - 22:07:30 PM


Title - फ्लेक्सी फेयर के शुरुआती 20 दिनों में रेलवे की आय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 08, 2016 - 22:07:30 PM

त्यौहार के मौसम में रेलवे की कमाई बढ़ जाती है खासकर दिवाली, दशहरा, मुहर्रम और छठ साथ पड़ते हैं तो ट्रेनों में टिकटों की मारामारी भी बढ़ जाती है| रेलवे ने सात सितंबर से शताब्दी, राजधानी और दुरंतो में फ्लेक्सी किराया लागू किया था जिससे रेलवे को उम्मीद थी की उसे पांच सौ करोड़ की अतिरिक्त आय होगी| ये उम्मीद इस मौसम में तो खरी साबित हो रही है क्योंकि सुरुआति बीस दिनों में ही रेलवे ने सौ करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है|
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जब टिकेट नही मिल रहा है तो लोग राजधानी, शतबद्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों की तरफ रुख कर रहे हैं| दिवाली के समय तो इन सभी ट्रेनों की सीटें बुक हैं और तत्काल के समय भी कुछ ही समय में हो जाती हैं|
इसके अलावा रेलवे जो स्पेशल ट्रेन चला रहा है उसमे भी किराया ज्यादा ही है|