Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 05, 2018 - 16:55:16 PM


Title - फौजियों ने डिब्बे में कब्जाकर यात्रियों को नीचे उतारा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 05, 2018 - 16:55:16 PM

चंदारी स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच से करीब सौ यात्रियों को जबरन नीचे उतार कर फौजियों ने कब्ज़ा कर लिय्या | इस पर नाराज यात्रियों ने इंजन के सामने खड़े होकर गाड़ी रोक दी | जीआरपी, आरएएफ और पुलिस को बुलाया गया | उन्होंने यात्रियों को दोबारा उसी कोच में बैठाया तब मामला शांत हुआ |
गुवाहाटी जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के सामान्य कोच में आनंद विहार से करीब पंद्रह सौ यात्री सवार हुए थे | उनके साथ में करीब 100 अन्य यात्री भी थे | गुरुवार दोपहर एक बजकर सात मिनट पर ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंची | यहाँ करीब 20 फौजी इसी कोच में बैठ गए | चंदारी  स्टेशन पर सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन रुक गयी | इसी दौरान फौजियों ने पूरे कोच मी कब्जा कर लिया और यात्रियों को जबरन नीचे उतार कर दरवाजे बंद कर लिए | इसी बीच सिग्नल मिल गया और अधर में फंसे आक्रोशित यात्री इंजन के सामनेजाकर लेट गए | यह देखकर ड्राइवर ने ट्रेन बढ़ाने से मना कर दिया और कण्ट्रोल रूम को जानकरी दी | 
जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर यात्रियों को दोबारा उसी कोच में बैठाया और ट्रेन को रवाना किया गया |

-HINDI-