Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:45:34 PM


Title - फौजियों का कोच का कोच पर कब्ज़ा, रोकी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 12, 2018 - 12:45:34 PM

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में फौजियों ने कोच पर कब्ज़ा कर लिया तो गुस्साए यात्रियों ने जमकर हंगामा किया | उन्होंने ट्रेन के इंजन के आगे खड़े होकर गाड़ी रोक दी | 
आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ - ईस्ट एक्सप्रेस दोपहर एक बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर आकर खड़ी हुयी | ट्रेन में आखिरी से तीसरी जनरल बोगी में आनंद विहार से कुछ फौजी सवार हुए थे, जिनकी संख्या कानपुर पहुंचने तक 40 के आसपास हो गयी | कानपुर में भीड़ बढ़ी तो फौजियों ने कोच में सवार सौ से अधिक यात्रियों को मारपीट करके प्लेटफार्म पर उतर दिया और दरवाजा बंद कर दिया | बिहार जानेवाले इन यात्रियों को जब कोइ विकल्प नहीं दिखा तो सभी इंजन के आगे जाकर बैठ गए | यात्री अतिरिक्त जनरल कोच का प्रबंध करने की मांग करने लगे | ये देख ड्राइवर के हाथ - पाँव फूल गए और उसने सेंट्रल प्रशासन को सूचना दी गयी | 
अधिकारियों के पहुँचने के बाद भी डिब्बे का इंतजाम न होने तक यात्रियों ने हटने से मना कर दिया | उधर फौजियों ने भी कोच में अधिक यात्री भरने से मना कर दिया | रेलवे अधिकारियों ने फिर यात्रियों को शयनयान कोच में सफर जारी रखने का प्रस्ताव दिया | तब जाकर यात्री इंजन के आगे से हटे | यात्री जैसे ही इंजन के आगे से हटी वैसे ही ड्राइवर ने ट्रेन चला दी जिस कारन अफ़रातफ़री मच गयी | कुछ यात्री प्लेटफार्म पर खड़े रह गए और उनकी ट्रेन छूट गयी |

-HINDI-