Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 19:19:42 PM


Title - फैक्चर पटरी पर दौड़ाई एलेप्पी ट्रेन एक हजार यात्री बचे बाल बाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 19:19:42 PM

रेलवे की लापरवाही ने 1000 यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया l रांची रेल मंडल स्थल बानो कनवा जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर था जिसकी रेल कर्मचारियों को भनक थी परंतु बावजूद इसके बावजूद एलेप्पी एक्सप्रेस को इस पर दौड़ा दिया गया l इतना ही नहीं रेलवे की चूक के बाद भी ट्रैक में दरार की भनक के बाद बिना कोई सूचना के पटरी पर काम लगा दिया गया l

मेंटेनेंस की खबर ना तो परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों को दी गई और और ना ही वरीय पदाधिकारी को l बस लाल झंडा गाड़ दिया गया है l शुक्र रहा की एलेप्पी ट्रेन कि लोको पायलट की समय रहते नजर पड़ गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की गति धीमी कर दी l इसके 5 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों ने टूटे ट्रक से ही ट्रेन को गुजार दिया l पूरे घटनाक्रम के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और अगली ट्रेन को रोकने की सूचना प्रेषित की गई  l तपस्विनी ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया और वहां 1 घंटे तक खड़ी रही l

-HINDI-