Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 19:19:42 PM |
Title - फैक्चर पटरी पर दौड़ाई एलेप्पी ट्रेन एक हजार यात्री बचे बाल बालPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 19:19:42 PM |
|
रेलवे की लापरवाही ने 1000 यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया l रांची रेल मंडल स्थल बानो कनवा जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर फ्रैक्चर था जिसकी रेल कर्मचारियों को भनक थी परंतु बावजूद इसके बावजूद एलेप्पी एक्सप्रेस को इस पर दौड़ा दिया गया l इतना ही नहीं रेलवे की चूक के बाद भी ट्रैक में दरार की भनक के बाद बिना कोई सूचना के पटरी पर काम लगा दिया गया l |