Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 11:03:29 AM


Title - फीडिंग अनियमितता के कारण लखनऊ शताब्दी खाली ही रवाना
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 28, 2016 - 11:03:29 AM

लखनऊ से नई-दिल्ली तक जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में मंगलवार को ३७१ सीटें खाली होने के बावजूद यात्रयों को टिकेट नहीं मिला|
कैफियत एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त कर दी गई थी जिस कारण यात्री शताब्दी एक्सप्रेस के टिकेट के लिए लाइन में खड़े थे| आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी 06:30 बजे तक 414 सीटें खाली थीं परंतु फीडिंग अनियमितता के कारण ना तो ऑनलाइन टिकट दिख रहे थे और न ही काउंटर पर|

ट्रेन 8:10 पर प्रस्थान कर जाती है पर समय पर फीडिंग ना होने की वजह से ये देरी से गयी|

जब यात्रयों ने इसकी शिकायत करनी चाही तो उनकी कोई सुनने वाला नहीं था| ट्रेन के प्रस्थान तक केवल 43 सीट ही आरक्षित हो सकी और 371 सीटें खाली ही चली गयीं|

शताब्दी पर फ्लेक्सी फारे भी लागू होता है और इस वजह से रेलवे को करीब 5 लाख का नुकसान उठाना पड़ा|