Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Apr 28, 2012 - 20:00:09 PM


Title - फिरोजपुर मंडल के कई मुख्य स्टेशनों के पानी सैंपल फेल - Jagran Yahoo! India
Posted by : eabhi200k on Apr 28, 2012 - 20:00:09 PM

फिरोजपुर रेल प्रशासन रेल यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर कितना चौकस है, इस बात का खुलासा रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा भरे गए पानी के सैंपल की रिपोर्ट से जाता है। यहां करीब 200 स्टेशनों से लिए गए सैंपलों में से 40 नमूने फेल पाए गए हैं। फिरोजपुर रेल मंडल की सेहत महकमे की टीम द्वारा बीते चार माह में मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से पानी के सैंपल लिए गए। इसमें करीब दो सौ सैंपलों में से करीब चालीस सैंपल फेल पाए गए। इसमें फिरोजपुर छावनी, लुधियाना, जालंधर व पठानकोट जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं। गौर हो की पानी की सप्लाई का काम फिरोजपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग का है, जो यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने में नकारा साबित हो रहा है। वही इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के डिवीजनल रेल अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एसएम शर्मा का कहना है कि पानी की सप्लाई का काम मंडल इंजीनियरिंग विभाग का है। शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए इंजीनियरिंग विभाग ने मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की सप्लाई के लिए क्लोरीनेटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। वही इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम विश्वेश चौबे का कहना है की पानी के सैंपल फेल होने की जानकारी उनके ध्यान नहीं है। वह जल्द ही संबंधित विभाग से रिपोर्ट तलब कर स्वच्छ पेयजल की सप्लाई बहाल करने को कहेंगे। चौबे ने बताया कि रेल यात्रियों को स्टेशनों व ट्रेनों में सुविधा प्रदान करना रेलवे का काम है। इसके लिए वह जल्द ही सभी स्टेशनों का निरीक्षण कर खामियों को दुरुस्त करेंगे।