Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:21:08 AM


Title - फिर से लागू होगा रक्षक प्लान, यात्रियों को रहेगी सिपाहियों के नाम और नंबर की जानकारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 29, 2017 - 11:21:08 AM

प्रयागराज के एसी कोच से बैग चोरी की घटना से हुई किरकिरी के बाद जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रक्षक प्लान को फिर से लागू करने की प्लानिंग की है l

शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस में एस्कॉर्ट के सिपाहियों ने पहले यात्रियों को जानकारी दी और और फिर मोबाइल नंबर बोगियों में चस्पा किया l प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी कोच में मंगलवार रात जज की पत्नी का बैग चोरी होने के बाद ट्रेनों में सुरक्षा इंतजाम की कलई खुल गई थी l VIP ट्रेनों के एसी कोच में सुरक्षाकर्मी चेकिंग के लिए नहीं जाते हैं ऐसा सामने आया l स्कॉट में चलने वालों के बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं होती है l रक्षक प्लान के तहत पूर्व जीआरपी एसपी चलने वाले सभी सिपाहियों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करते थे इससे यह आसानी से पता चल जाता था कि कौन सिपाही ड्यूटी पर है और कौन ट्रेन से उतर कर घर चला गया l लेकिन यह प्लान बंद होते ही सिपाही मनमानी पर उतर आए l

 इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने फिर से रक्षक प्लान को लागू करने की योजना बना ली है l प्रयास किया जा रहा है कि इसको फिर से लागू जल्द कर दिया जाए l फौजी कुत्ते की मदद से चेकिंग कि इसके बाद एस्कॉर्ट में चलने वाले सिपाहियों ने यात्रियों को जागरुक किया और बोगियों में अपना मोबाइल नंबर और नाम चस्पा किया l

-HINDI-