Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 05, 2012 - 00:00:25 AM |
Title - प्लेटफार्मो पर सीट बदलने का निर्देश 9537067Posted by : nikhilndls on Aug 05, 2012 - 00:00:25 AM |
|
मीरजापुर : इलाहाबाद से चोपन वाया चुनार के दौरे पर निकले उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक हरेंद्र राव का विशेष सैलून शनिवार को पूर्वाह्न करीब दस बजे अचानक स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रुक गया। स्टेशन से उतरते ही उन्होंने प्लेटफार्मो पर साफ सफाई का जायजा लेना शुरू कर दिया। एक व दो नंबर रेलवे ट्रैक पर गंदगी की भरमार देख डीआरएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने एसएस की जमकर क्लास ली। सवाल किया कि आखिर इतनी गंदगी क्यों है क्या यहां पर सफाई कर्मी काम नहीं करते हैं। जवाब मिला करते हैं सर, इस पर डीआरएम बोले देखने से तो यही लगता है कि नियमित सफाई नहीं हो रही है। उन्होंने एसएस को सप्ताह भर का समय दिया। कहा कि वे दोबारा स्टेशन का निरीक्षण करने आएंगे स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो खैर नहीं है। प्रतीक्षालय, शौचालय में गंदगी देख सफाई का निर्देश दिया है। उन्होंने प्लेटफार्म पर इधर-उधर टूटी सीटों को तत्काल बदलने का निर्देश दिया है। बुकिंग काउंटर पर खड़े यात्रियों से भी जानकारी ली। इसके पश्चात वे आरक्षण काउंटर केंद्र का भी निरीक्षण किया। कर्मचारियों से पूछताछ की। तीन नंबर प्लेटफार्म निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी एसएस कार्यालय को भी देखा। ट्रेनों के परिचालन की जानकारी ली। चोपन जाते समय उन्होंने लूसा स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां पर वे करीब पचीस मिनट तक रूके थे। रेलवे कालोनी के जर्जर हालत को देखा। आस पास हो रहे अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। उनके साथ इलाहाबाद के वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी मौजूद थे। |