Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 22, 2012 - 18:01:07 PM |
Title - प्लेटफार्मो की उंचाई बढ़ाने का काम शुरूPosted by : railgenie on Sep 22, 2012 - 18:01:07 PM |
|
रूपनगर : रेलवे स्टेशन पर कम उंचाई के प्लेटफार्मो की वजह से यात्रियों को शुरू से ही झेलनी पड़ रही थी। लेकिन अब लोगों के लिए यह अच्छी खबर है, क्यों कि जल्द ही विभिन्न प्लेटफार्मो की उंचाई बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन फुट ओवर ब्रिज की सुविधा के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इसे दैनिक जागरण द्वारा 19 सितंबर के अंक में रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं का अभाव शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। गौरतलब है कि रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का दम तो भरता है, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। क्योंकि सरहिंद सेक्शन के लगभग सभी स्टेशनों पर लम्बे समय से यात्री सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जबकि रेल विभाग इस तरफ से आंखे मूंदे बैठा है। जिले के अंतर्गत पड़ते विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कम उंचाई वाले प्लेटफार्मो के कारण आम लोग खासकर बुजुर्गो, बच्चों व महिलाओं को ट्रेन में चढ़ने उतरने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा कई स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज की भी दरकार होने के कारण लोगों को एक प्लेट फार्म से दूसरे प्लेट फार्म व स्टेशन से बाहर जाने के लिए भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। लोग लंबे समय से सभी प्लेटफार्मो की पर्याप्त उंचाई व लम्बाई के साथ-साथ फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग करते आ रही हैं। मामले को जायज मानते हुए केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने भी उक्त मुद्दा रेल मंत्री मुकुल राय के समक्ष उठाया था, जबकि रेल मंत्री ने पांच जुलाई को अपने पत्र एमआरए 2616 (2012) के माध्यम से भरोसा दिलाया था कि इस अहम समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। दैनिक जागरण ने उक्त मुद्दा प्रमुखता के साथ उठाया ही नहीं बल्कि अधिकारियों के ध्यान में भी लाया। क्योंकि रेलवे के सरहिंद सेक्शन में सवारी गाड़ियों की संख्या की तुलना में सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। रूपनगर जिले के अंर्तगत पड़ते रेलवे स्टेशन क्रमवार रूपनगर, भरतगढ़, कीरतपुर साहिब तथा नंगल डैम में कम उंचाई वाले प्लेटफार्म परेशानी का सबब बने हुए हैं। दैनिक जागरण द्वारा उक्त मुद्दा उठाए जाने के बाद रेलवे विभाग हरकत में ही नहीं आया बल्कि नंगल डैम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की उंचाई व लंबाई बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है। इस संबंध में ठेकेदार मोहन लाल के अनुसार नंगल के बाद कीरतपुर साहिब, भरतगढ़ व रूपनगर के प्लेटफार्म भी ऊंचे किए जाने हैं, जिसका काम उन्हें अलाट हो गया है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह तक इन स्टेशनों पर भी काम शुरू करवा दिया जाएगा। उनके अनुसार फुट ओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी अभी नहीं मिली है। उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में उक्त मंजूरी भी मिल जाएगी। इसकी पुष्टि रूपनगर रेलवे के सहायक स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिंदर पाल ने भी की है। |