Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 21, 2018 - 18:38:57 PM


Title - प्लेटफार्म वेंडर भी अब ट्रेन में बेच सकेंगे सामान
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 21, 2018 - 18:38:57 PM

अब आईआरसीटीसी की तरह प्लेटफार्म पर दुकान लगाने वाले वेंडर भी प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों में सामान की बिक्री कर सकेंगे | इसके लिए उन्हें अपने सामान की कीमत और मेनू पहले से तय करनी होगी | मंडल रेल व रेलवे बोर्ड अधिकारीयों की पिछले दिनों हुयी बैठक में इसका निर्णय लिया गया है | रेल व्यवस्था के साथ ही यात्री सुविधा की दिशा में भी कई निर्णय लिए गए हैं |
टिकट जांच व अन्य मामलों में टीटीई द्वारा जुरमाना वस्सोलने के दौरान हंगामा न हो इसे लिए अब आरपीएफ की मदद ली जाएगी | इस दौरान जवान टीटीई का सहयोग करेंगे | 

-HINDI-