Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 03, 2012 - 06:01:19 AM |
Title - प्लेटफार्म नंबर 3 पर पेयजल की समस्या होगी दूर 9626559Posted by : riteshexpert on Sep 03, 2012 - 06:01:19 AM |
|
स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पेयजल का प्रबंध न होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति के प्रयास से डीआरएम ने सोमवार तक हर हाल में पानी का प्रबंध किए जाने का आश्वासन दिया है। गौर हो कि यहां पेयजल के लिए चार स्टैंड पोस्ट तो बनी हैं लेकिन उनमें पानी नहीं है। जबकि इस प्लेटफार्म से एक यात्री गाड़ी 16 जुलाई से चल रही है और एक नई एक्सप्रेस गाड़ी फिरोजपुर-श्रीगंगानगर के बीच चलनी शुरू हो गई है। नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति के पदाधिकारियों ने रोजाना यात्रियों को होने वाली परेशानी व प्लेटफार्म नंबर तीन पर लगाए पौधे के सूखने के कारण रेलवे के इंस्पेक्टर आफ वर्क्स बली राम व फिरोजपुर मंडल के डीआरएम एनसी गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि सोमवार तक हर हाल में पानी का प्रबंध कर दिया जाएगा। |