Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 14, 2018 - 11:45:36 AM


Title - प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर hatakar दस प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 14, 2018 - 11:45:36 AM

हाल ही में रेलवे बोर्ड को दिए के प्रस्ताव के अनुसार भारतीय रेल की प्रीमियर ट्रेनों  में (शताब्दी, दुरंतो और राजधानी ) फ्लेक्सी फेयर हटाने का सुझाव दिया गया है और इन सभी ट्रेनों का किराया दस प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गयी है | फ्लेक्सी फेयर को आरम्भ किये डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया जिसको लेकर रेलवे को आलोचना ही ज्यादा झेलनी पड़ी है | इसकी समीक्षा करने के बाद रेलवे ने समिति का घटन करते हुए समिति से सुझाव और विकल्प तलाशने के लिए कहा है |
इस समिति ने ही दस प्रतिशत किराया बढ़ाकर फ्लेक्सी फेयर को हटाने का प्रस्ताव रखा है | इसके अलावा समिति ने फ्लेक्सी फेयर को जारी रखने के उपलक्ष में यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं देने की मांग की है क्योंकि यात्रियों की सबसे ज्यादा शिकायत ये रही है कि बिना किसी अतिरिक्त सुविधा के उन्हें ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं | इसपर अंतिम निर्णय रेल मंत्री को करना है |

-HINDI-