Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 06, 2012 - 20:00:10 PM |
Title - प्रस्तावित मेट्रो प्रोजेक्ट ने उड़ाई कई लोगों की नींदPosted by : nikhilndls on Oct 06, 2012 - 20:00:10 PM |
|
चंडीगढ़। मेट्रो प्रोजेक्ट के रास्ते में सेक्टर-34 के जिन लोगों के मकान आ रहे हैं उनसे डीएमआरसी ने बात तो दूर अभी तक इसकी जानकारी भी नहीं दी है। सेक्टर-35 की शोरूम मार्केट के सामने सेक्टर 34 सी के साइकिल ट्रेक से लगते हिस्से के साथ मेट्रो स्टेशन बनना प्रस्तावित है। इस जानकारी के बाद यहां के निवासी चिंतित हो गए हैं।डीएमआरसी की रिपोर्ट में जिस जगह को चिन्हित किया गया है उसमें सेक्टर-34 सी के दो घरों के पिछले बरामदे मेट्रो स्टेशन की जद में आ रहे हैं। यह स्थल सेक्टर-34-35 की लाइटों से पहले सड़क के किनारे पर पड़ता है। यहां के लोगों के अनुसार मेट्रो के प्रस्तावित प्लान से 1832 से 1850 तक के मकानों में रहने वाले लोगों की परेशनी बढ़ जाएगी। इस ब्लाक के लोगों का कहना है कि स्टेशन बनने के बाद राहगीरों की भीड़ से भी कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाएंगी। मौजूदा समय में भी यहां वी-4 रोड पर सबसे ज्यादा आवाजाही है। लोगों को आशंका है कि पार्किंग की जगह पर्याप्त न होने से लोग घरों के बाहर वाहन पार्क करने लगेंगे। इसके अलावा कई तरह के फड़ी वाले भी आ जमेंगे। सुरक्षा को लेकर भी दिक्कत हो जाएगी।लोगों का सुझाव सेक्टर-34 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में इस मामले पर सलाहकार और मुख्य वास्तुकार से मुलाकात कर अपनी उपरोक्त आशंकाओं को व्यक्त किया था। साथ ही सुझाव दिया था कि अगर स्टेशन वर्तमान चिन्हित जगह से 200 मीटर पहले पड़ी खाली जगह पर बना दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। यहां स्टेशन के साथ-साथ पार्किंग के लिए भी जगह निकल आएगी। |