Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jun 16, 2012 - 21:00:31 PM |
Title - प्रस्तावित टेन भाया कटिहार चलाने की मांगPosted by : nikhilndls on Jun 16, 2012 - 21:00:31 PM |
|
कटिहार : प्रस्तावित शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को भाया कटिहार चलाने की मांग पूर्व राज्यमंत्री डा. रामप्रकाश महतो ने की है। उन्होंने इस संदर्भ में केन्द्रीय रेलमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। डा. महतो ने एनजेपी से हावड़ा के बीच प्रस्तावित शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर लिखे पत्र में इसे भाया कटिहार होकर चलाने की मांग की है। डा. महतो ने रेलमंत्री को बताया है कि बंगाल की सीमा से सटा कटिहार न केवल पूर्णिया प्रमंडल का सबसे घनी आबादी वाला औद्योगिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक व सामरिक दृष्टि से बल्कि आवागमन के लिए समन्वय व संपर्क सेतु की तरह है। यह पड़ोसी राज्य नेपाल से भी सीधे सड़क व रेलमार्ग से जुड़ा है। ऐसे में प्रस्तावित शताब्दी एक्सप्रेस को एनजेपी से हावड़ा भाया कटिहार परिचालित किए जाने से रेल के राजस्व में भी वृद्धि होगी व इस क्षेत्र के लोगों का हावड़ा कोलकाता से सीधा संबंध स्थापित हो पाएगा। |