Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 15:07:49 PM


Title - प्रयागराज एक्सप्रेस में जल्द ही एलएचबी डिब्बे लगेंगे
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 15:07:49 PM

इलाहबाद से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में जल्द ही एलएचबी डिब्बे लग जायेंगे| 25 डिब्बों कि एक रैक आ चुकी है बस कुछ और डिब्बों  के आने का इंतज़ार है|
प्रयागराज में एलएचबी डिब्बे लगाने कि तयारी काफी पहले से चल रही थी| वर्तमान में जो कोच लगे हैं उनके मुकाबले ये कोच हलके हैं और ज्यादा सुरक्षित हैं| इन डिब्बों में झटके भी कम लगते हैं और किसी दुर्घटना के समय इनमे नुकसान भी कम पहुँचता है|
इन डिब्बों में सीटों कि संख्या भी ज्यादा है| स्लीपर डिब्बों में 72  कि बजाय 80  सीटें होंगी, जबकि थ्री एसी, टू एसी और फर्स्ट एसी में भी छह सीटें पुराने डिब्बों कि अपेक्षा ज्यादा होंगी |
बताया जाता है कि हाल ही में इस नए रैक का इस्तेमाल गाजीपुर से हावड़ा जाने वाली नई ट्रेन के उद्घाटन में हुआ था पर अब इसे प्रयागराज में लगाया जाएगा|

-HINDI-