Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jul 05, 2012 - 12:00:35 PM |
Title - प्रयागघाट में अतिक्रमण पर बिफरे डीआरएमPosted by : RailXpert on Jul 05, 2012 - 12:00:35 PM |
|
प्रयागघाट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रेलवे परिक्षेत्र में बडे़ पैमाने पर अतिक्रमण देखकर डीआरएम लखनऊ ने कड़ी नाराजगी जताई और रेल अधिकारियों से अतिक्रमणों को चिन्हित करके रिपोर्ट देने व योजनाबद्ध तरीके से हटाने के निर्देश दिए। कहा कि अस्थायी कब्जों को कुंभ के पहले ही हटाना सुनिश्चित कर लिया जाए। उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक जयदीप रॉय बुधवार पूर्वान्ह 11 बजे प्रयागघाट स्टेशन पहुंचे तो प्लेटफार्म और रेलवे के भवनों में गाय, भैंस और घोडे़ बंधे देखकर हतप्रभ रह गए। अधिकारियों से पूछा तो वे बगले झांकने लगे। बताया गया कि माघ मेला और कुंभ को छोड़कर साल के अन्य महीनों में गतिविधियां लगभग ठप रहती हैं। केवल एक ही ट्रेन यहां से संचालित होती है। स्टॉफ भी कम रहता है। ऐसे में आसपास के रहने वालों ने स्टेशन पर अतिक्रमण कर रखा है। तमाम ने तो स्टेशन की जमीन पर स्थायी कब्जा करके भवनों का निर्माण तक करा लिया है। बहुतों को नोटिस भी दी जा चुकी है लेकिन मामला लंबित है। इस पर डीआरएम ने अस्थायी निर्माण और कब्जों को मेले के पूर्व हटा देने के साथ ही मेला के बाद स्थायी अतिक्रमण को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा जिससे उनका निस्तारण कराया जा सके। स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों की जमावडे़ को देखते हुए आसपास के लोगों और रेल भूमि पर वर्षो से कब्जा लगाए लोगों में हड़कंप की स्थिति रही। वे दिन भर इसकी जानकारी लेते रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर सुरक्षा और कब्जे के बाबत एसपी रेलवे भी बातचीत की। |