Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jul 03, 2012 - 00:00:17 AM |
Title - प्रयागघाट पर बनेंगे तीन प्लेटफार्मPosted by : Mafia on Jul 03, 2012 - 00:00:17 AM |
|
इलाहाबाद : महाकुंभ तक प्रयागघाट स्टेशन भले ही रेलवे टर्मिनल के रूप में नहीं विकसित हो पाए किंतु मेले के दौरान स्टेशन पर तमाम यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए उत्तर रेलवे की ओर से योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को सुविधा देने को उत्तर रेलवे की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। फाफामऊ, प्रयाग और प्रयागघाट स्टेशनों पर यात्री सेवाओं में विस्तार देने की योजना है। हर बार की तरह इस कुंभ के दौरान भी प्रयागघाट स्टेशन से स्पेशल गाड़ियों के संचालन की योजना है। यात्रियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए यहां पर अस्थायी यात्री शेड, बुकिंग विंडो, शौचालयों व पेयजल की सुविधाओं के अलावा तीन अदद प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे जहां से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। उत्तर रेलवे अफसरों के मुताबिक योजना तैयार कर ली गई है, शीघ्र ही अमल शुरू कर दिया जाएगा। |