Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 15:59:08 PM


Title - प्रमुख ट्रेनें और उनमे वेटिंग का हाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 03, 2016 - 15:59:08 PM

दिवाली और छठ पर बस आना ही नहीं जाना भी अति कठिन होता है| खासकर लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्री जो यूपी और बिहार से यात्रा करते हैं उनके लिए| रेलवे कितनी ही विशेष ट्रेनें क्यों न चला ले पर बैठने तक के लिए जगह नहीं मिलती| हालात यॆ है की किसी तरह से वेटिंग का टिकट लेकर यात्री शौचालय के पास बैठकर जानी को मजबूर हैं|
पंद्रह नवम्बर से पहले कुछ भी मिल पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है| सभी प्रमुख ट्र्रेनों में तो वेटिंग टिकट भी मिल पाना मुश्किल लग रहा है| आइये नजर डाले की किन प्र्रमुखह ट्रेनों में वेटिंग का क्या हाल है -
12716 अमृतसर से नांदेड 23312904 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल 15212919 इंदौर से जम्मूतवी 19612920 जम्मूतवी से इंदौर 22413005 हावड़ा से अमृतसर 19113006 अमृतसर से हावड़ा 19713007 हावड़ा से श्री गंगानगर 9313008 श्री गंगानगर से हावड़ा 4413049 हावड़ा से अमृतसर 20113050 अमृतसर से हावड़ा 21113151 कोलकत्ता से जम्मूतवी 17713152 जम्मूतवी से कोलकाता 15715707 कटिहार से अमृतसर 16915708 अमृतसर से कटिहार 17718101 टाटा से जम्मूतवी 16818102 जम्मूतवी से टाटा 16618237 बिलासपुर से अमृतसर 12918238 अमृतसर से बिलासपुर 14519223 अहमदाबाद से जम्मूतवी 26219224 जम्मूतवी से अहमदाबाद 26712312 कालका से हावड़ा 11212485 नांदेड से श्री गंगानगर 8912715 नांदेड से अमृतसर 10514645 दिल्ली से जम्मूतवी 11715211 दरभंगा से अमृतसर 23815212 अमृतसर से दरभंगा 18114218 ऊंचाहार एक्सप्रेस 10514217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 11812311 हावड़ा से कालका 11022462 कटरा से न्यू दिल्ली 13722461 न्यू दिल्ली से कटरा 15811057 मुंबई से अमृतसर 12311058 अमृतसर से मुंबई 11314646 जम्मूतवी से दिल्ली 102