Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 10:06:10 AM


Title - प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इस नवम्बर में होगा हमसफ़र ट्रेन का उद्घाटन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 23, 2016 - 10:06:10 AM

27 नवम्बर को प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली हमसफर ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाएंगे| पूर्वोत्तर रेल प्रशाशन इससे जुडी सारी तैयारियां करने में जुटा हुआ है| गोरखपुर से आनंदविहार को जानी वाली इस गाडी की समय सारिणी निर्धारित हो चुकी है जिसे रेल टाइम टेबल में भी शामिल किया जा चुका है|
हमसफ़र का रैक पहले ही गोरखपुर आ चुका था जिसे रेल प्रशाशन ने पहले से ही तैयार कर लिया है| प्रधानमंत्री के हाथों हरी झंडी मिलनी के बाद ये ट्रेन अपने निर्धारित समय और पूर्व निर्धारित मार्ग पर चलेगी|
हमसफ़र ट्रेन के उद्घाटन के अलावा कई परियोजनाओं का शुभारम्भ प्रधानमंत्र्री को करना है|  प्लेटफार्म नौ पर स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट निर्माण का शिलान्यास भी होगा| इसके अलावा कुशीनगर को रेल नेटवर्क से जोड़े जाने की घोषणा भी हो सकती है|

-HINDI-