Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 09, 2018 - 17:55:09 PM


Title - प्रतापगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से बची लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 09, 2018 - 17:55:09 PM

पुरानी पटरियों पर बढ़ रहे ट्रेनों के बोझ से पटरियां लगातार चटक रही हैं जिससे ट्रेनों के दुर्घटना ग्र्स्त होने का खतरा बना रहता है | कुछ ऐसा ही हादसा प्रतापगढ़ में होने से बच गया जब चौकीदार के लाल गमछा दिखाकर रेल हादसा टाल दिया | 
प्रतापगढ़ के दादूपुर व गौरा रेलवे स्टेशन के बीच खुशहालगढ गांव के पास रेलवे ट्रैक टूटा हुआ था जब पास से गुजर रहे चौकीदार की नजर उस पर पड़ी | चौकीदार की नजर जब पड़ी तो उसने ट्रेन को पास आता देख लाल गमछा निकल उसे रोकने का इशारा किया | लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राईवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी | 
पटरी का स्थिति देखने के बाद प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन को सूचना दी गई। बाद में कॉशन देकर ट्रेन को वहां गुजार दिया गया | अन्य ट्रेनें भी कॉशन देकर ही गुजारी जा रही हैं |

-HINDI-